दूसरी ओर मेयर को लेकर भाजपा नेता दे रहे हैं वनीत धीर को बधाई
जालंधर में कल शनिवार को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा होगी। इससे पहले डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी सभी 85 पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। AAP का बहुमत है, लेकिन अभी तक AAP ने अपने मेयर के नाम की घोषणा नहीं की है। वहीं मेयर के लिए वनीत धीर, अश्वनी अग्रवाल, अमित ढल्ल और मुकेश सेठी का नाम शुरू से ही चल रहा है। लेकिन रेस में वनीत धीर सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया में अब जालंधर के मेयर के नाम पर अमित ढल्ल ट्रेंड कर रहा है। अमित ढल्ल को मेयर बनाने के लिए दिनेश ढल्ल चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक ताकत लगा रहे हैं। वहीं, X पर अमित ढल्ल ट्रैंड कर रहा है। X पर #AmitDhallforMayorJalandhar टाप ट्रैंड पर है।
उधर, आम आदमी पार्टी के मेयर दावेदार वनीत धीर को सोशल मीडिया पेज पर मेयर लिख कर बधाई दी जा रही है। बधाई AAP की बजाए भाजपा की तरफ से दी जा रही है। भाजपा की महिला नेत्री मीनू शर्मा ने अपने फेसबुक पेज पर वनीत धीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा है – जालंधर के नए मेयर वनीत धीर को बधाई।
फिलहाल अभी तक AAP ने अपने पत्ते नहीं खोले है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा कल ही की जाएगी। कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी कर ली है। कल शनिवार को रेड क्रास भवन में नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी।