जालंधर : कोहरे के कारण यूपी रोडवेज व प्राइवेट स्लीपर बस की टक्कर

फिल्लौर में शुक्रवार सुबह जालंधर से लुधियाना जा रही रोड पर अंबेडकर चौक पर फ्लाई ओवर पर रोडवेज बस और प्राइवेट स्लिपर बस के बीच हादसा हुआ। जहां दोनों बसों की टक्कर से हड़कंप मच गया।यूपी रोडवेज बस जालंधर से लुधियाना जा रही थी और एक प्राइवेट बस से टकरा गई।

हादसे के कारण बस हाईवे फ्लाईओवर पर फंस गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम हो गया, लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को साइड करवा कर ट्रैफिक खुलवाया।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved