जालंधर : आप पार्टी में शामिल हुई भाजपा पार्षद

जालंधर में मेयर के ऐलान होने को लेकर लगातार उठा पटक चल रही है। आप पार्टी ने मेयर को लेकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन जोड़-तोड़ के सिलसिले के दौरान बहुमत के आंकड़े को लेकर आप पार्टी कुछ अन्य पार्षदों को पार्टी में शामिल कर रही है।

इसी के चलते आज वार्ड नंबर 85 से भाजपा पार्षद दविंदर पाल कौर को पार्टी में शामिल किया गया। दरअसल, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह व मेयर चुनाव से 1 दिन पहले वार्ड नंबर 85 से भाजपा पार्षद दविंदर पाल कौर आप पार्टी में शामिल हुई है। आप पार्टी के नेता काकू अहलूवालिया राजविंदर कौर थियाड़ा ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved