जालंधर से दिल्ली जाने वाली शान-ए-पंजाब ट्रेन में लगी आग

अमृतसर-जालंधर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि शान-ए-पंजाब ट्रेन में आग लगी है। शान-ए-पंजाब ट्रेन लुधियाना में चावा पायल स्टेशन के पास पहुंची तो गाड़ी के टायर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यह आग ट्रेन के डिब्बे में लग गई। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए आग वाले डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची हैं और घटना की छानबीन में जुट गई हैं। वहीं ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा अपनी -अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।

 

 

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved