आदमपुर में जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर नकाबपोश लुटेरे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर फायरिंग करते हुए कैश लोड कर फरार हो गए। लूट की वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लूट की सूचना थाना आदमपुर की पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को ढूंढना शुरू कर दिया है। पेट्रोल पंप के मालिक पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को बाइक पर सवार होकर आए तीन लुटेरे कर्मचारियों से 35 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों को डराते हुए पांच राउंड फायर कर दिए। पुलिस को मौके पर खोल भी बरामद हुए है।
Post Views: 35