जालंधर: मकसूदा मंडी में आढ़ती पर नौजवानों ने किया हमला 

जालंधर: मकसूदां फ्रूट मंडी की वैष्णों फ्रूट ट्रेडर दुकान पर नौजवानों द्वारा दुकान मालिक पर हमला करने की आज घटना सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित रछपाल सिंह ने करण अरोड़ा पर हमला करने के आरोप लगाए थे। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

फुटेज के अनुसार नौजवानों के साथ कई युवक घटना स्थल पर आ गए। इस दौरान नौजवानों ने गुंडागर्दी करते हुए सरेआम पीटाई करनी शुरू कर दी और कुर्सियां सहित अन्य सामान तोड़ दिया। हालांकि इस घटना को लेकर थाना 1 के एएसआई शाम लाल मौके पर पहुंच गए। एएसआई ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए है।

आढ़ती रछपाल सिंह ने बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले करण अरोड़ा पर साथियों के साथ मिलकर सरेआम गुंडागर्दी करने और तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए है। पीड़ित का कहना है कि 3 दिसबंर को उसकी दुकान पर करण ने 125 नौजवानों के साथ आकर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत पुलिस को थाने में दे दी थी। वहीं इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।

पीड़ित ने आरोप लगाए है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने करण सहित अन्य नौजवानों को काबू नहीं किया। आरोप है कि उन्हें उसके बाद से लगातार करण की ओर से धमकियां मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आज उक्त हमलावारों के हौंसले इतने बुलंद हो गए वह दोबारा से दुकान पर आए और सरेआम गुंडागर्दी की।

दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना 1 के जांच अधिकारी शाम लाल पहुंचे है। एएसआई ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे है। वहीं पिछली एफआईआर को लेकर एएसआई ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved