जालंधर : भारी मात्रा में चाइना डोर सहित कुल्चे बेचने वाला गिरफ्तार

जालंधर: फिल्लौर पुलिस ने चाईना डोर बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी कुल्चे बेचने की आड़ में चाईना डोर बेचने का काम कर रहा था।

मामले की जानकारी देते हुए चौंकी इंचार्ज अपरा के सब इंस्पेक्टर साहिब मीत सिंह ने बताया कि चाईना डोर के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन के तहत रामू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दर्जन के करीब चाईना डोर के गट्टू बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपरा में कुलचे बेचने की आड़ में चाईना डोर बेचना का धंधा कर रहा था और मोटे रुपए कमा रहा था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति चाईना डोर की सप्लाई भी कर रहा था और 150 रुपये प्रति गट्टू के सस्ते दाम पर खरीदकर 500 से 700 रुपये में बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved