जालंधरः दुकान के बाहर बाइक और सामान पर पुलिस मुलाजिम ने चढ़ाई गाड़ी
जालंधरः एक पुलिस मुलाजिम की ओर से दुकान के बाहर खड़ी बाइक और सामान पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। मामला यहीं नहीं रुका, मुलाजिम की ओऱ से दुकानदार पर हमला करने के साथ-साथ तोड़फोड़ भी की गई है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वीरवार रात ही पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उस पर अगली ही सुबह हमला कर दिया गया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पटेल नगर में दुकान चलाने वाले मनोज सामल ने बताया कि वह वीरवार देर शाम दुकान में बैठा था। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक और सामान को कुचल दिया। हादसे में 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया। गाड़ी चालक खुद को पुलिस कर्मी बता धमकियां देकर चला गया। शिकायत देने से गुस्से में आए पुलिस कर्मी ने शुक्रवार सुबह दुकान पर हमला करवाते दुकान मालिक मनोज को घायल कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गया। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई।