जालंधर: साइबर ठगों ने बनाई CP Swapan Sharma की फेक ID

जालंधर में साइबर ठगों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से जुड़ा है, जिनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की।

 

फेक आईडी का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई और इसके जरिए लोगों को मैसेज भेजने लगे। इस घटना ने पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क कर दिया है।

 

पुलिस कमिश्नर का बयान

इस मामले पर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा, “यह फेसबुक आईडी पूरी तरह से फेक है और इसका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा है। हमने इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।”

 

पहले भी हुआ था ऐसा मामला

यह पहली बार नहीं है जब साइबर ठगों ने स्वप्न शर्मा को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी उनकी फेक फेसबुक आईडी बनाकर लुधियाना के कई लोगों को ठगी के संदेश भेजे गए थे।

 

सतर्कता की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संदेश पर विश्वास न करें और ऐसी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। साइबर क्राइम विभाग इस मामले की जांच में जुटा है। घटना साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है। पुलिस और जनता को मिलकर इन ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।

 

 

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved