जालंधर : सवारियों से भरे ई-रिक्शा की टक्कर में फंसा ड्राइवर, मची चीख-पुकार

जालंधर: सवारियों से भरे ई-रिक्शा के साथ भयानक हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार लाडोवाली रोड पर पुडा कॉम्पलेक्स के सामने एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे वह पलटियां खाते हुए दूर जा गिरा। हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि ई-रिक्शा ड्राइवर अंदर ही फंस गया, जिसे बड़ी मुशकिल से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही ई-रिक्शा खरीदा था। इस हादसे में ड्राइवर की एक टांग भी टूट गई। वहीं हादसे में घायल सवारियों को कार में बिठा कर अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं ई-रिक्शा चालक का भी इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची थाना बारादरी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved