जालंधर : इस इलाके में लगी भीषण आग, स्कूल में मची भगदड़

जालंधर: आदमपुर हल्के के अंतगर्त आते अलावपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सरकारी स्कूल के बाहर गन्नी से लदी ट्राली आग की भेंट चढ़ गई। जानकारी के अनुसार आग स्कूल के बाहर लगी हाई वोल्टेज तारों में उठी चिंगारी से लगी है। पूरी ट्राली गन्ने की वेस्टेज से भरी हुई थी जिसके चलते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। फिलहाल इस हादसे दौरान ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। ट्राली जलकर राख हो गई।

उक्त घटना की सूचना फायर ब्रिगेड़ कर्मियों को दी गई जिसने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना स्कूल के पास होने के चलते पूरे इलाके में दहशत का माहौल था। बढ़ती आग की देख स्कूली बच्चों को जल्दबाजी में स्कूल से बाहर निकाल लिया गया।

 

 

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved