जालंधर: 2 पक्षों में हुई झड़प में चले तेजधार हथियार, एक का फोड़ा सिर

जालंधर: लद्देवाली फ्लाईओवर के पास डॉक्टर बीआर अबेंडकर नगर में दो पक्षों में विवाद होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक द्वारा मामूली टक्कर होने के बाद देर रात 2 पक्षों में जमकर झड़प हुई। इस घटना में नौजवान सहित 3 लोग घायल हुए है।

हालांकि यह घटना देर रात शांत हो गई थी, लेकिन उसके बाद आज एक बार फिर से दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद इलाका निवासियों द्वारा आरोप लगाए जा रहे है इलाके में नशा बेचने वाले कुछ 10 से 15 नौजवानों ने ऑटो चालक पर दोबारा से हमला किया। इस दौरान नौजवानों ने एख गाड़ी का शीशा तोड़ा गया और एक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए विक्की ने बताया कि उनके घर पर दामाद आया हुआ था।

इस दौरान देर रात दामाद से ऑटो नौजवान में लग गया। जिसके बाद नौजवान ने कुछ अन्य युवकों को बुला लिया और हमला कर दिया। विक्की ने कहा कि उसके सिर पर ईंट से हमला कर सिर फोड़ दिया। वहीं वाहनों को तोड़ दिया। हालांकि देर रात मामले को लोगों द्वारा शांत करवाया गया। जिसके बाद आज 15 से अधिक बदमाश तेजधार हथियार लेकर आ गए और फिर से उन पर हमला करना शुरू कर दिया।

पीड़ित का कहना है कि उक्त व्यक्ति चिट्टे का कारोबार करते है और इलाके में बदमाशी करते है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन अभी तक घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। वहीं महिला ने कहा कि कुछ लद्देवाल के रहने वाले है, जिन्हें काबू कर लिया तो उक्त 10 से 15 बदमाशों ने आकर छुड़वा लिया और उक्त नौजवान को लेकर फरार हो गए। इलाका निवासियों ने कहा कि नौजवानों द्वारा आए दिन गुंडागर्दी की जा रही है और इलाके में चिट्टे बेचने का कारोबार करते है।

वहीं पीड़ित ने कहाकि वह किसी काम से जा रहा था तो ऑटो चालक ने उसमें टक्कर मार दी। पीड़ित ने कहा कि ऑटो चालक नशे में धुत्त था, जिसके बाद दोबारा टक्कर मार दी और जब विरोध किया तो ऑटो चालक हाथापाई करने लग गया। इस दौरान घटना स्थल पर कुछ नौजवान ऑटो चालक के समर्थन में आ गए और उन्होंने भी मुझ पर हमला कर दिया।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved