Punjab News: कार, स्कूल वैन और बस की टक्कर में 3 घायल, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Punjab News: कार, स्कूल वैन और बस की टक्कर में 3 घायल, गाड़ियों के उड़े परखच्चे



लुधियानाः चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित अकाई अस्पताल के बाहर बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मामले की जानकारी देते हुए मंगी ने बताया कि कार डिवाइडर क्रॉस करने के दौरान पलट गई और बस से टकरा गई। चश्मदीद ने बताया कि कार और स्कूल वैन की टक्कर हो गई। दोनों की आमने-सामने टक्कर के बाद कार चालक बस से टकरा गया। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया डीएवी स्कूल की गाड़ी है और गाड़ी मालिक का नाम लड्डू है। दोस्त लड्डू ने हमें एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी, जिसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचे। व्यक्ति ने कहाकि गाड़ी नार्मल स्पीड से चल रही थी और कार चालक ने सीधी गाड़ी में टक्कर मारी है। उन्होंने कहा कि कार चालक की गाड़ी से कुछ बोतले मिली है, ऐसे में आंशका जताई जा रही हैकि कार चालक ने ड्रिंक की हुई थी। इस घटना में लड़की की टांग टूट गई, लड़की को अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सिक्योरिटी गार्ड का चूल्हा टूट गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान कार चालक को उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved