जालंधर: पुलिस पार्टी पर‌ हमला करने के मामले में 9 के खिलाफ मामला दर्ज

जालंधर में पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाने व मोटरसाइकिल छीनने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना रामामंडी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि घटना 25 जनवरी की है जहां सी.आई.ए. स्टाफ रेड करने गई थी तो उन पर दर्जनों हमलावर गोलियां चला कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ के कर्मचारी ए.एस.आई. गुरविंदर सिंह के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है जिसके चलते करण कुमार उर्फ धनकिया मोहल्ला, धर्मेंद्र सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी बलदेव नगर, शेखर पुत्र मोहन लाल निवासी जैमल नगर, आकाश सहोता उर्फ कालू निवासी लम्मा पिंड, रवि कुमार पुत्र राजिंदर कुमार निवासी बलदेव नगर, मनीष पुत्र विक्रम निवासी विनय नगर, शिष्य, रित्ताई, मथु निवासी बलदेव नगर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बयान दर्ज करवाए हैं कि वह सी.आई.ए. स्टाफ के ए.एस.आई. गुरविंद सिंह, ए.एस.आई. बलकार सिंह व टीम के साथ रेड करने पहुंचे थे । इस दौरान उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई की और उनके हेड कांस्टेबल को गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी हवा में फायर करते हुए फरार हो गए।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved