जालंधर के दिलबाग नगर में लैदर फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आ
जालंधर के बस्ती गुजां इलाके में स्थित दिलबाग नगर में देर रात एक लैदर फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने का समय रात करीब 12 बजे बताया जा रहा है।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग की 5 से 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में रखे गए स्पोर्ट्स के सामान और लैदर मटीरियल के कारण आग तेजी से फैली और भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया।
शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा कारण
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री से अचानक काला धुआं उठता देख मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
गोदाम में रह रहे थे प्रवासी परिवार
इस गोदाम के अंदर बने कमरों में 5 प्रवासी परिवार रह रहे थे, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
गनीमत: कोई जानी नुकसान नहीं
इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग की टीम ने गोदाम से तीन गैस सिलेंडर भी बाहर निकाले, जिससे बड़ा विस्फोट होने से बचा। वहीं, थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।