फगवाड़ाः किसान आंदोलन को लेकर पंधेर का आया बड़ा बयान
फगवाड़ाः किसानों द्वारा एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आज किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने बताया कि आज भारी मात्रा ट्रैक्टर ट्राली लेकर किसान शंभू बॉर्डर की ओर रवाना हो रहे है। पंधेर ने कहा कि संघर्ष को तेज करने के लिए माझे से यह जत्था आज रवाना हो रहा है। दोनों जत्थेबंदियों ने आंदोलन को बड़ा करने का पहले ही ऐलान कर दिया गया था। इस दौरान माझे के साथ आज दोआबा से जत्था बॉर्डर पर पहुंच रहा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन अकेले किसानों का नहीं है बल्कि सभी मजदूरों का आंदोलन है और यह समाज की लड़ाई लड़ रहा है। कारपोरेट कारोबारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भारत की छोटी लघु उद्योग को नुकसान पहुंचाना है। बर्लिंगटन और चैपटो को लेकर कहा कहा वह ऑनलाइन आट महंगे दामों में बेच रही है। पंधेर ने कहा कि आज उन्होंने देखा कि बर्लिंगटन द्वारा ऑनलाइन ढाई फीट गन्ना का रेट 23 रुपए में बेचा जा रहा है, लेकिन किसानों को गन्ने से उचित दाम नहीं दिए जा रहे है। पंधेर ने पंजाब के सभी लोगों से आंदोलन में साथ देने की अपील करते हुए कहा कि सभी गांवों से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भारी मात्रा में किसान पहुंचे। वहीं दूसरे किसान नेता ने कहा कि शभू, खनौरी और रत्नपुरा बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ मिलकर संघर्ष को तीखा करने के लिए माझे से सैकंड़ो की तादाथ में ट्रैक्टर ट्राली पहुंची है। उन्होंने कहा कि जो सरकार कह रही है कि बॉर्डर पर कुछ ही किसान बैठे हुए उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि भारी मात्रा में बॉर्डर पर किसान इकट्ठा हो रहे है। ऐसे में जल्द किसानों की सरकार के साथ आरपार की लड़ाई शुरू होगी। किसान नेता ने कहा कि जब कि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा और इसे ओर तीखा किया जाएगा।