जालंधर के कारोबारी को लुधियाना के व्यक्ति ने दी गोली मारने की धमकी 

जालंधर : शहर के कारोबारी को पैसे देना व्यक्ति को उस समय महंगा पड़ गया, जब लुधियाना के व्यक्ति द्वारा पैसे ना लौटने को लेकर धमकी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के व्यक्ति ने कारोबारी को उसके लाखों रुपए ना लौटने को लेकर जान से मारने की धमकी दी है।

सूत्र बताते हैं कि कारोबारी उससे अपने लाखों मांगे तो व्यक्ति द्वारा धमकी देते हुए उसे 4 लाख रुपए और मांगे गए। बताया जा रहा है कि जिसके बाद कारोबारी ने उससे अपने पैसे वापस मांगे तो उसे गोली से उड़ाने की धमकी दे दी गई। इस मामले को लेकर कारोबारी द्वारा जल्द पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि कारोबारी के पास व्यक्ति को पैसे देने के सारे सबूत मौजूद है, लेकिन जब भी वह पैसे की मांग करता है तो व्यक्ति द्वारा धमकी दे दी जाती है। सूत्र बताते हैं कि लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर कारोबारी इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के पास जल्द शिकायत देने जा रहा है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved