जालंधर: पठानकोट रोड़ हाईवे पर 3 गाड़ियों में भीषण टक्कर होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर, आई-20 और बिजली विभाग के डिप्टी चीफ की गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में वाहनों के परखच्चे उड़ गए।बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जालंधर से मुकेरियां जा रही थी, जिसमें गाड़ी में सवार 4 लोग थे। गाड़ी में 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल थी।
लोगों के अनुसार गाड़ी तेज रफ्तार से होने के कारण बेकाबू हो गई और डिवाइड के रास्ते से दूसरी सड़क पर पहुंच गई। इस दौरान दूसरी ओर से आ रही आई-20 गाड़ी से टक्कर हो गई। उस गाड़ी में भी 4 लोग सवार थे और वह किशनगढ़ में रिश्तेदार को मिलकर लुधियाना जा रहे थे। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि घटना में 2 लोगों की मौत हो गई।
पीछे से बिजली विभाग के डिप्टी चीफ की गाड़ी में दोनों गाडियों की टक्कर हो गई। हादसे में डिप्टी चीफ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि डिप्टी चीफ हादसे में बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के एएएसआई सतनाम ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए गए गए है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है, जबकि घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।