शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मौत, खुशियां बदली मातम में

शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मौत, खुशियां बदली मातम में

मुजफ्फरनगर: परिवार में शादी की खुशियां थीं, लेकिन एक दर्दनाक घटना ने सबको सदमे में डाल दिया। शादी की रस्मों की तैयारियों के बीच दुल्हन की अचानक मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना भोपा रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हुई, जहां शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मृत्यु हो गई।

ब्यूटी पार्लर में हुई तबीयत खराब, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

शादी से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई थी, जहां उसे अचानक हृदय संबंधी दिक्कत हुई। स्वजन तुरंत उसे एक निजी अस्पताल ले गए, फिर मेरठ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद वर-वधू पक्ष की खुशियां मातम में बदल गईं। बैंक्वेट हॉल में मौजूद घराती और बाराती गमगीन होकर लौट गए।

तीन दिन से होटल में ठहरे थे वधू पक्ष के लोग

शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाले चिकित्सक के पुत्र का रिश्ता बुलंदशहर जिले के अनूपशहर निवासी आचार्य की पुत्री से तय हुआ था। शादी से पहले तीन दिनों से वधू पक्ष के लोग शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे।

इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इससे पहले मध्य प्रदेश में एक दूल्हे की घोड़ी पर बैठे-बैठे मौत हो गई थी, और अब यूपी के मुजफ्फरनगर में इस तरह की दर्दनाक घटना ने फिर से लोगों को भावुक कर दिया है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved