जालंधरः सड़क हादसे में 2 युवकों मौत, 3 माह पहले पंकज की हुई थी शादी, मोहित मां-बाप का था इकलौता बेटा

जालंधर: टीवी सेंटर के पास अस्पताल के नजदीक एक्टिवा सवार 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 31 पकंज निजात्म और 30 मोहित निवासी बस्ती 9 के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल ने कहा कि घटना देर रात 2.15 बजे यह हादसा हुआ है। 2 एक्टिवा सवार युवकों के आगे जा रही गाड़ी ने साइड मारी, और गाड़ी दोनों के ऊपर से गुजर गई, जिसके चलते पीछे से आ रही सब्जियों से भरी महिंदरा पिकअप गाड़ी दोनों के ऊपर से गुजर गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के बयानों पर थाना 4 में मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

वहीं मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों के साथ 2 अन्य युवक बर्थडे पार्टी से 1.30 बजे लौट रहे थे। इस दौरान शरणजीत अस्पताल के पास काले रंग की गाड़ी ने साइड मारी और उसके बाद पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी दोनों को सड़क पर घसीटकर ले गई। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में पकंज शादीशुदा है और उसकी 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। परिजनों ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिकअप गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मोहित के पिता की बस्ती 9 मोहित स्पोर्ट्स के नाम पर दुकान है, जबकि पकंज के पिता का निजात्म नगर में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved