जालंधर : गूगल पे के जरिए 4500 रुपए रिश्वत लेता हवलदार विजिलेंस गिरफ्तार

जालंधर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सूबे में भ्र्ष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी कार्रवाई के दौरान, पुलिस थाना डिवीजन-5, जालंधर में तैनात एक पुलिस हवलदार कुलविंदर सिंह (2153/कमिश्नरेट) को 4500 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए, विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला भागो कैंप, जालंधर के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री की भ्र्ष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिस थाने में उसके खिलाफ एक पुलिस केस दर्ज था, लेकिन उक्त पुलिस कर्मचारी ने बिना किसी दस्तावेजी कार्रवाई के शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अभियुक्त पुलिस कर्मचारी ने उसका फोन वापस करने और मुकदमे में उसकी मदद करने के बदले 10000 रुपए की मांग की थी और पैसे नहीं देने की स्थिति में शिकायतकर्ता के खिलाफ साइबर अपराध के तहत एक और केस दर्ज करने की धमकी भी दी थी। शिकायत के अनुसार, इस पुलिस कर्मचारी ने गूगल पे के जरिए 4500 रुपए लिए थे और 5500 रुपए और मांग रहा था हालांकि उसका ट्रांसफर किसी और जगह हो चुका था।

विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की गई जांच के दौरान, इस शिकायत में लगाए गए आरोप सही साबित हुए। इसके बाद हवलदार के खिलाफ भ्र्ष्टाचार रोकने के कानून की धारा 7, 13(2) के साथ-साथ 13(1) ए और बीएनएस की धारा 308(2), 308(3), 316(5), 336(2), 336(3), 340(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की और जांच जारी है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved