जालंधर : सरसों के तेल से भरी गाड़ी लूट कर भागे लुटेरे, सड़क हादसे में एक ही मौत

नेशनल हाईवे पर मिल्क प्लांट पलाईओवर पर सरसों के तेल से भरी पिकअप गाड़ी ने इनोवा को जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक गाड़ी लूटकर भगा रहा था। इसकी पुष्टि ड्राइवर आलोक ने की। जो हरिसन एग्रो एंड केमिकल कंपनी में काम करता है।

देर रात 12:00 दोनों वाहनों को हाईवे से हटाया गया लेकिन इनोवा डिवाइडर के लोहे के बीच फांसी होने के कारण नहीं निकल सकी। मिली जानकारी के अनुसार लाडोवाली रोड से सरसों के तेल से भरी महिंद्रा पिकअप लूट कर फरार हुए लुटेरे को फैक्ट्री मालिक सुरिंदर कुमार ने जीपीएस सिस्टम से ट्रेस करते हुए जालंधर अमृतसर हाईवे पर जिंदा पिंड के सामने हाइवे पर लुटेरे को पकड़ना चाहा। लेकिन लुटेरे ने इनोवा को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाददो नों वाहन पलट गए। जिससे लुटेरे की मौके मौत हो गई। ड्राइवर आलोक ने बताया कि वह रूटीन की तरह सरसों के तेल से भरी गाड़ी अपने घर बूटा मंडी ले जाता है। शनिवार रात 10:30 बजे जब वह गाड़ी लेकर निकला तो दामोरिया पुल के पास से दो युवक एक्टिवा पर उसका पीछा करने लगे। किसी काम से जब वह लाडोवाली रोड पर रुक कर कुछ सामान लेने के लिए गया तो इतने में लुटेरे ने गाड़ी भगा ली। इस घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत अपने मालिकों को दी।

जिन्होंने पीछा करके गाड़ी को लुटने से बचा लिया लेकिन गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई। वही जानकारी के अनुसार दूसरा लुटेरा जो एक्टिवा पर सवार था फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और मौके पर पहुंचे थाना एक के एसएचओ अजायब सिंह और सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमों ने रोड को क्लियर करवाया। पुलिस ने लुटेरे के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved