समाज सेवी डॉ. एस. पी. सिंह ओबेरॉय द्वारा संचालित संस्था सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की दोआबा इकाई ने हर महीने की तरह जरूरतमंदों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ डायलिसिस रोगियों को किट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष स. अमरजोत सिंह के साथ सदस्य स. आत्म प्रकाश सिंह, एस. जितिंदर सिंह वालिया, स. मनमोहन सिंह, श्री राजिंदर कुमार और श्री गुरविंदर सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर करीब 30 जरूरतमंद लोगों की मदद की गयी। इस मौके स. आतम प्रकाश ने पंजाबी मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे अधिक से अधिक आम चलन में लाने की अपील की।
Post Views: 93