जालंधर: इस इलाके में पुलिस की दबिश, व्यक्ति को किया राउंडअप

जालंधर: इस इलाके में पुलिस की दबिश, व्यक्ति को किया राउंडअप, देखें वीडियोजालंधर: पंजाब भर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, पुलिस द्वारा आज पंजाब भर में ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है। इसी को लेकर सुबह 7 बजे भारी मात्रा में पुलिस ने पहले काजी मंडी में दबिश दी। उसके बाद थाना 2 के प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर मुस्लिम कालोनी के पास इलाके में दबिश दी। पुलिस ने घर की रसोई के डिब्बे तक खंगाले।

वहीं शक के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को राउंडअप किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन कासो के चलते आज मुस्लिम कालोनी के साथ लगते उपकार नगर की गली नंबर 5 में यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि शक के आधार पर व्यक्ति को राउंडअप किया है। व्यक्ति को थाने ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी, उसके बाद ही खुलासा हो सकेगा।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved