सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन की ओर से छात्रों को मास्टर राजकंवर चोपड़ा तीन करोड़ छात्रवृत्ति स्कीम के तहत सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के 150 छात्रों को 5 लाख 47 हजार की छात्रवृत्ति दी गई। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बताया कि एलएलबी, बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी के 150 छात्रों की पढ़ाई के प्रति लग्न और कमजोर आर्थिक परिस्थिति को देखते हुए छात्रवृत्ति के चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ खड़ा है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है। लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. सुभाष शर्मा ने छात्रों को चेक प्रदान किए। इस अवसर पर प्रबंधकों के साथ विद्यार्थी भी शामिल हुए।
Post Views: 489