जालंधर में निशुल्क आँखों की जाँच तथा मैडीकल चेकअप कैंप का आयोजन अपाहिज आश्रम में किया गया। यह कैंप स्वर्गीय श्री द्वारका दास खोसला जी तथा स्वर्गीय श्री राम कँवर खन्ना जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।
989 लोगों ने लिया लाभ
इसमे श्री तरसेम कपूर संस्थापक अध्यक्ष के देख रेख में लगभग 989 लोगों ने लाभ लिया। कैंप का शुभारंभ श्री अभिजय चोपड़ा (डायरेक्टर पंजाब केसरी ग्रुप), डॉ गरीश बाली (आई.आर.एस. कमिश्नर इनकम टैक्)स , श्री वनीत धीर (मेयर जालंधर), श्री मनोरंजन कालिया (पूर्व कैबिनेट मंत्री ), श्री के डी भंडारी (पूर्व विधायक), श्री राजिंदर सिंह (रिटायर्ड एस.एस.पी) ने अपने करकमलों से किया । कैंप में 470 मरीजों ने आँखों की जाँच करवाई जिसमे से 130 सफ़ेद मोतिया तथा 20 काले मोतिया के ऑपरेशन ,10 एंजियोग्राफी मे जांचे गए जोकि इसी सप्ताह के भीतर में किये जायेंगे । जरनल चेकउप के दौरान 370 मरीजों ने अपनी जाँच करवाई जिसमे जांचे मरीजों को जरुरी ब्लड टेस्ट की सुविधा मौके पर ही सरबत दा भला ट्रस्ट की ओर से दी गयी तथा दवाईयां भी निशुल्क दी गयी । दाँतों की जाँच के दौरान 44 मरीजों ने अपने दाँतों की जाँच करवाई जिन्हे दवाईयां तथा दाँतों की देखभाल हेतु टूथपेस्ट , माउथवाश, टूथब्रश निशुल्क दिए गए। फिजियोथेरेपी का 45, एक्यूप्रेशर का 25 तथा डिजिटल एक्स-रे का 35 मरीजों ने निशुल्क लाभ लिया।
संस्थापक अध्यक्ष तरसेम कपूर तथा सह-अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कपूर जी ने खोसला परिवार तथा खन्ना परिवार का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया तथा उनके द्वारा अपने बजुर्गों की याद में लगाए इस कैंप को उनकी सच्ची श्रद्धांजलि बताया। संस्था के जरनल सेक्रेटरी संजय सभरवाल तथा फाइनेंस सेक्रेटरी ललित भल्ला ने कैंप में आये सभी मरीजों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
इन लोगों ने दिया सहयोग
कैंप में आये लोगो के लिए अपाहिज आश्रम द्वारा जल , जूस तथा कॉफ़ी का प्रबंध भी किया गया। श्री वेद प्रकाश जी ने कैंप के लिए 10000 रूपये की आँखों की दवाईयां का सहयोग दिया। इस अवसर पर सर्वश्री आर.के. भंडारी, ब्रिज मित्तल, सुभाष अग्रवाल, मनोहर लाल शर्मा, बलदेव कत्याल, एडवोकेट संजय सभ्रवाल, एडवोकेट उमेश ढींगरा, डॉ. जगदीप सिंह, सुमित पुरी, निधि पुरी, प्राणनाथ भल्ला, ललित भल्ला, शैलजा भल्ला, भावना सभ्रवाल, सुमन खन्ना, अश्वनी खोसला, कारन खोसला, पुनीत खोसला , नरेश खोसला, नवदीप तिवारी, निक्की तिवारी , माइक खोसला , बब्बू खोसला , दीपक खोसला , संजीव खोसला , अजय खन्ना (नीटू), पुनीत खन्ना , सुमित खन्ना , विपन शर्मा गोल्डी , डॉ परविंदर बजाज , कुलदीप भगत सी.ए , डॉ सुरजीत लाल सहोता , डॉ अशोक सहोता , रिटायर्ड जज दर्शन सिंह , विपन आनंद , गोपाल गुप्ता पेठे वाले , पवन कपूर गोरा , विनोद अग्रवाल , रजत महेन्द्रू , जोगिन्दर पल पिंकी, तथा अन्य गणमान्य उपस्तिथ थे।
इस कैंप में में डॉ जगदीप सिंह (एम.एस आई सर्जन), डॉ गगनदीप सिंह (डी एन बी रेटिना स्पेशलिस्ट), मनवीन कौर, अमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, याकूब, डॉ अशवनी दुग्गल, डॉ अदिति शर्मा, डॉ शालिनी, डॉ रमन, डॉ अस्कंद, डॉ तन्वी अरोड़ा, डॉ धीरज कुमार, डॉ शैली सहदेव, डॉ सुगंधा मल्होत्रा, डॉ जीनम, परमजीत सिंह, अविनाश, गुरप्रीत, पूजा, प्रियंका, सोनिया, संतोष रानी, किरन बाला, कुबेर, रिंकू, रिया, सुनैना जसप्रीत कौर, रोज़ी, पूजा, कोमल, गरिमा, प्रियंका, राजा, पवन कुमार, धीरज, चांदनी, मानसी, परवीन तथा अन्य ने अपनी सेवाएं प्रदान की।