पंजाब के जालंधर जिले के रायपुर गांव में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी का एनकाउंटर किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है。 एसपी देहात गुरमीत सिंह स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यह हमला रविवार सुबह 4 से 4:15 बजे के बीच हुआ था, जब मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, ग्रेनेड नहीं फटा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करके ली है, जिसमें उसने दावा किया कि यह हमला मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करने के कारण किया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला डिजिटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा पाया गया है, जिसमें पाकिस्तानी डॉन भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन किया गया था। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।