जालंधर : जालंधर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां पटवारी ढाबे से खाना खाकर निकले युवकों को तेज रफ्तार वर्ना गाड़ी ने कुचल दिया। इस कारण एक की मौके हो गई व 4 युवक घायल हो गए। मृतक की पहचान फगवाड़ा के रहने वाले धीरज के रुप में हुई है।
खबर मिली है कि युवक जन्मदिन की पार्टी मना कर पटवारी ढाबे से बाहर आकर फोटो करवाने लगे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वर्ना गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी दी। इस हादसे में 1 की मौत हो गई व 4 युवक घायल हो गए जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इसे लेकर आज जालंधर के सिविल अस्पताल में मृतक युवक के परिवार द्वारा हंगामा किया जा रहा है। परिवार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाए है कि कार चालक नशे में था।