जालंधर : जालंधर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब मशहूर पार्क में सांप ही सांप नजर आए। पार्क में करीब 8 सांपों को काबू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शहीद ऊधम सिंह नगर में स्थित पार्क में 8 सांपों को काबू किया गया है।
पार्क में सांप देखे गए जिसके बाद पार्क मैनेजमैंट ने आज सुपेरों को बुलाया। इस दौरान सपेरों ने अलग-अलग तरह के 8 सांप काबू किए हैं। सपेरों का कहना है कि वह इन्हें ब्यास दरिया के किनारे छोड़कर आएंगे। इस बारे जब रमन अरोड़ा को पता चला कि उन्होंने पार्क में पहुंच कर जायजा लिया।
Post Views: 100