जालंधर : विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जहां ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर 12.84 लाख ठग लिए। इस संबंध में पीड़ित ने थाना रामामंडी पुलिस को शिकायत दी है। पीड़ित हरचंद की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने महिला सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायत में हरचंद ने बताया कि उसने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए काकी पिंड निवासी जतिंदर सिंह और दकोहा निवासी रोजी के पास फाईल लगवाई थी। इसके बाद उसने 12.84 लाख रुपए भी जमा करवा दिए। इसके बाद न तो आरोपियों ने उसका वीजा लगवाया और न ही उसे विदेश भेजा। इस मामले में पुलिस आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 109