प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने फंदा लगाकर दी जान, इलाके में फैली सनसनी

जालंधर : शहर के आबादपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि आबादपुरा 6 नम्बर गली में एक युवक ने पंखे से लटकर कर सुसाइड कर लिया है।

बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्यमहत्या की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस दौरान युवक के सुसाइड की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

इलाका निवासियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा मामले जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मृतक का मोबाइल खंगालने में लगी है ताकि सुसाइड के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved