Visa Hub और Kingdom Consultant कर रहे ठगी का व्यापार, किसान जत्थेबंदियों ने लगाया धरना

जालंधर : शहर में ट्रैवल एजेंटों ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी का व्यापार शुरू कर दिया हैं। लगातार पुलिस थानों में इन ट्रैवल एजेंटों की शिकायतें आ रही है, इसके बावजूद भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

सूत्रों का कहना है कि इन एजेंटों ने प्रशासन को पैसे देकर कार्रवाई न करने पर मजबूर किया है। ऐसा ही एक मामला Visa Hub और Kingdom Consultant से सामने आया है। किसान जत्थेबंदियों ने इन ट्रैवल एजेंटों के दफ्तर के बाहर धरना लगाया।

धरने पर बैठी मंजीत कौर ने बताया कि उसने अपने बेटे का वीजा लगवाने के लिए kingdom consultant को 10 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने बताया कि यह पेमेंट चेक और गूगल पे के जरिए दी थी। मंजीत ने बताया कि पैसे लेने विदेश भेजने के बड़े बड़े दावे करते थे, लेकिन पैसे लेकर टाल मटोल करना शुरू कर दिया।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved