जालंधर : पूर्व सांसद सुशील रिंकू के PA तरसेम थापा अपने पुराने साथी अश्वनी जंगराल से सोशल मीडिया पर बहस कर रहे हैं। दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर एक दूसरे को खरी खरी सुना रहे है।
इस बहस की तस्वीरें भी वायरल हो रही है, और लोग अजीबो गरीब कमेंट कर रहे है। बता दें कि यह बहस तब शुरू हुई जब सुशील रिंकू के करीबी अश्वनी जंगराल ने उनसे दूरी बना ली, इस दौरान जांगराल ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली।
उस पोस्ट मे बहन के नाम पर लाटरी के पैसे इकट्ठे करने वाले TT की पोल खोलने की बात लिखी थी। जिसके जवाब में रिंकू के अब के करीबी तरसेम थापा ने काउंटर जवाब दिए व अश्वनी जंगराल के परिवार को ठग तक बताया।
Post Views: 128