जालंधर के मशहूर Glassy Junction में रेड, बार को किया सील, भारी मात्रा में शराब बरामद

जालंधर : शहर के मशहूर बार में एक्साइज ने रेड की है। बता दें कि पुलिस ने वहां से शराब की पेटियां बरामद की है और बार को ताला सील कर दिया है। दरअसल, ये रेड वर्कशाप चौंक के पास मशहूर बार ग्लासी जंकशन में हुई है। पुलिस ने बार के स्टाफ और शराब की पेटियों को हिरासत में ले लिया है।

मौके पर पहुंची एक्साइज की टीम ने बार के स्टाफ और शराब को भारी मात्रा मे पकड़ा है। पुलिस ने बार को सील कर दिया है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved