जालंधर : शहर में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि पठानकोट चौंक के पास स्थित रेरू चौंक के पास ट्रक और कैंटर में टक्कर हो गई है। इस दौरान वाहनों के परखच्चे उड़ गए है।
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समय के लिए सहम गए। हादसे में फिल्हाल कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंची है, और वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि देर रात उन्हें सूचना मिली की रेरू चौंक में ट्रक और कैंटर की टक्कर हुई है। वह, तुंरत अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी है। गनीमत है कि हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। और वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
Post Views: 88