बिरला ग्रुप ने 25 साल में नई सेवा की शुरुआत की

जालंधर : के के बिरला ग्रुप रीजिनल हैड ने लोगो के नई सेवा की शुरूआत की है आज बिरला ग्रुप ने 25 साल में एक नई सेवा शुरू की है। हम हर तरह का निवेश करते है पर स्टॉक ब्रोकिंग मुख्य व्यवसाय है। इस के अन्दर हमने कई सेवा शुरू की है पर मोबाइल फोन के माध्यम से ऐप ट्रर्निंग की शुरूआत पहली बार की जारी है। इसी के साथ हमारे पास दो तरह के पोर्टल जिसमें ओनलाइन और औफलाइन दोनो तरह के काम लोग कर सकते है।

https://www.facebook.com/share/v/uE1GRN6nnA8VWfoq/?mibextid=oFDknk

इसके इलावा कारों की इनश्योरेंस भी की जाती है। इसी के साथ हेलथ, लाइफ इनश्योरेंस भी की जाती है। हर तरह की निवेश के लिए ग्राहक को कही ओर जाने की जरूरत नही हमारे यहां हर तरह की निवेश से जुड़ी सेवा दी जाती है।

रंजिन कुमार – हमारे यहां स्टॉक ब्रोकिंग, शेयर बाज़ार, म्यूचुअल फंड निवेश और निवेश से जुड़ी जानकारी दी जाती है..पिछले 20 साल हम लोगो की सेवा निभा रहे है।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved