नेशनल न्यूज : 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट श्री अश्विनी कुमार झा के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत एक वॉकथॉन और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करतारपुर के नायब तहसीलदार श्री अमरजीत सिंह ने वॉकथॉन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया । लिधरन गांव के सरपंच और बटालियन के जवानों ने वॉकथॉन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉकथॉन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जनचेतना को बढ़ाना था। जिसमें जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके पश्चात 114 बटालियन के कैंप परिसर में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में जवानों और अधिकारियों ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। कमांडेंट श्री अश्विनी कुमार झा ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की महत्तवा पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में अपनी भूमिका निभानी होगी।
वृक्षारोपण के साथ-साथ सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए शपथ ली। कार्यक्रम का उद्देश्य न ही केवल स्वच्छता की भावना को बढ़ावा देना था, बल्कि एक स्वच्छ, स्वस्थ और हरित भविष्य के निर्माण के प्रति सभी को जागरूक करना था। 114 बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने इस अभियान में न केवल अपने कर्तव्यों का पालन किया, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भी बखूबी निर्वहन किया।