जालंधर : गुजराल नगर में सीनियर एडवोकेट गुरमोहन सिंह के घर गोलियां चलाने के मामले में शूटरों तक पहुंचाने वाले तीनों आरोपियों का रिमांड खत्म होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं रिमांड पर लिए लुटेरे ध्रुव ने माना कि गुरपाल उर्फ गोपा उसका पुराना जानकार है। उन दोनों ने जेल में एक साथ सजा काटी थी। साल पहले ही गोपा जेल से बाहर आ गया था और फिर कनाडा भाग गया। कनाडा पहुंचने के बाद वह उसके संर्पक में था।
ध्रुव की पूछताछ में यह सामने आया है कि इस वारदात से पहले वह अपने साथी करण उर्फ पवन के साथ पिस्तौल के बल पर कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। एडवोकेट के घर गोलियां चलाने से पहले कोई अज्ञात व्यक्ति उसे 25 हजार रुपए दे चुका था जबकि काम होने के बाद 25 हजार रुपए और मिलने थे।
Post Views: 96