Jalandhar Gas Leak मामला, एक की मौ*त… 3 को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला बाहर

जालंधर : जालंधर में दोमोरिया पुल के पास बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान कई लोगों के बहोश होने की सूचना है। हालांकि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। क्योंकि लीक हो रही गैस जहरीली है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर से बाकी के 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया है, जबकि एक की मौत हो गई है। अब जहां से गैस लीक हो रही है उसे बंद करने लिए एक व्यक्ति अंदर जा रहा है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा गैस पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टीम का कहना है कि फैक्ट्री के अंदर जाने के लिए उन्हें पहले पानी की बौछार करनी पड़ रही है, जब तक पानी की बौछार ऊपर रहती तब तक अंदर जा सकते हैं।

error: Copyright © 2025 DailyTV.in | All Rights Reserved